अमानवीयता: घर लौट रहे मजदूरों को सड़क पर बैठाया, फिर केमिकल से नहलाकर किया सैनिटाइज!

यूपी के बरेली जिले में प्रशासनिक अफसरों के एक अमानवीय रवैये का वीडियो सामने आया है। बरेली में दूसरे जिलों से आए कुछ वर्कर्स पर ऐंटी लार्वा केमिकल छिड़कने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों में वह मजदूर भी शामिल हैं जो कि नोएडा से चलकर अपने घरों को जा रहे थे। इन मजदूरों में कई ऐसे लोग भी थे, जो कि परिवार के साथ घरों को लौट रहे थे और सभी को प्रशासन के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन और बरेली पुलिस की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।


नोएडा में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इस बात का शक था कि यह मजदूर भी कोरोना के वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में शहर की सीमा पर ही सभी को सड़क पर बैठाकर इनपर केमिकल छिड़ककर इन्हें कथित रूप से सैनिटाइज किया गया। लॉकडाउन की स्थितियों के बीच ही इस पूरी प्रक्रिया के बाद ये लोग आगे के लिए रवाना करा दिए गए।