हाइलाइट्स
- देश में कोरोना के 1,071 मामले, अब तक 29 लोगों की मौत
- मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच देश के लिए गुड न्यूज भी है
- अब तक कोरोना से पीड़ित 100 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं
- कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है
नई दिल्ली
भारत में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच अच्छी खबर भी है। अब तक 100 मरीज इस जानलेवा बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में अब तक इस बीमारी के 1,071 मरीज हैं जबकि 29 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में अब तक 25 मरीजों को छुट्टी
महाराष्ट्र ऐसा दूसरा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं। यहां अब तक 193 लोग कोरोना पीड़ित हैं। पर खुशी की बात यह भी है कि यहां से ही सबसे ज्यादा 25 मरीज ठीक भी हुए हैं।
हरियाणा में भी लोग हो रहे हैं ठीक
हरियाणा में कोरोना वायरस के 33 केस आए हैं। यहां 17 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में इस घातक बीमारी से किसी की मौत की कोई खबर नहीं है।