हजारों कटनर नहीं पहुंच रहे पोर्ट, व्यापार प्रभावित

- मुंबई: कोरोना का असर मुंबई आने वाले करीब 8 से 10 हजार कंटेनरों पर पड़ा है। सागर मार्ग से आने वाले ये कंटेनर जेएनपीटी पोर्ट तक नहीं पहुंच सके हैं। बड़ी संख्या में सामान से भरे कंटेनरों के मुंबई नहीं पहुंचने की वजह से देश में व्यवसाय प्रभावित होने लगा है। जेएनपीटी के अध्यक्ष संजय सेठी के अनुसार, फरवरी में पूर्वनिर्धारित चार शिप जेएनपीटी नहीं पहुंची हैं। ये शिप चीन और कोरिया से आने वाली थीं। पिनाकिन लॉजिस्टिक के प्रमुख आंनद सिंह के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से चीन और कोरिया के बंदरगाह पर काम पूरी तरह से ठप हो गया है। बंदरगाह पर मजदूर नहीं मिलने की वजह से कंटेनर लोड नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए मुंबई पहुंचने वाले कंटेनरों की संख्या में दिनों-दिन कमी आ रही है। आम तौर पर चीन और कोरिया से आने वाले प्रत्येक शिप में दो से ढाई हजार कंटेनर होते हैं। संजय सेठी के अनुसार, जेएनपीटी पहुंचने वाले कंटेनर और शिप में सवार सभी कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।