छुट्टियों के दौरान 3 व 10 साल दो बच्चे गुड़गांव में अपने घर से जयपुर में नाना-नानी के घर गए, इसी दौरान हुए लॉकडाउन के चलते वे अब वापस घर नहीं आ पा रहे हैं। गुड़गांव में उनकी मां पैर में फ्रैक्चर होने के चलते परेशान है। 3 साल की बच्ची मां से दूर इतने दिन नहीं रुक पा रही है। गुड़गांव में बच्ची के माता-पिता व जयपुर में नाना-नानी सब परेशान हैं कि रोती बच्ची को कैसे उसकी मां तक पहुंचाया जाए। दो दिन पहले 27 मार्च को महिला ने वीडियो में अपनी समस्या बता ट्विटर के जरिए प्रशासन से मदद मांगी तो ऑनलाइन कर्फ्यू पास के लिए अप्लाई करने को कहा गया। लेकिन दो दिन हो चुके और अब तक पास भी नहीं मिला है ताकि बच्ची को गुड़गांव लाया जा सके।
सेक्टर-45 निवासी राहुल गुड़गांव की एक आईटी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर मैनेजर जॉब करते हैं। घर में पत्नी गरिमा के अलावा 3 साल की बेटी जानवी और 10 साल का ओजस्वी हैं। 7 मार्च को जयपुर ससुराल जा रहे थे। वहां पैर मुड़ने से पत्नी के पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिसके चलते 8 मार्च को ही वापस आ गए। पत्नी के पैर में फ्रैक्चर के चलते बच्चों की केयर ठीक से नहीं हो रही थी। 15 मार्च को सास-ससुर बच्चों को साथ ले गए कि 8-10 दिन में छोड़ जाएंगे। अब लॉकडाउन के चलते वापस नहीं आ पा रहे हैं। महिला ने 27 मार्च की दोपहर अपने परिचित के जरिए वीडियो ट्विटर पर डलवाकर पुलिस व प्रशासन से गुहार लगाई।
लॉकडाउनः मां गुड़गांव में, 3 साल की बच्ची जयपुर में, मिलने के लिए कर्फ्यू पास का इंतजार