दिल्ली : निर्भया के गुनहगारों के कानूनी दांव-पेच जारी है। दोषी पवन ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जेल में मारपीट की घटना का हवाला दिया है। घटना बीते साल 26 जुलाई की बताई गई है। शिकायत में कहा गया है कि दोषी को बुरी तरह पीटा गया। पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। सिर में 14 टांके लगे। पवन के वकील ने कहा है कि कोर्ट पलिस को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दे। अदालत गुरुवार को इस पर सुनवाई करेगी। दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है
निर्भया के दोषी की नई चाल, जेल में मारपीट का आरोप