. मंबई : कोरोना वायरस से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका सामाजिक दूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश में लॉकडाउन किया गया है। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाई जा रही हैं। सब्जी मार्केट में सुबह- शाम सब्जी लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है। हजारों की संख्या में लोग एकसाथ सब्जी ले रहे हैं जिससे योगों के बीच सामाजिक दूरी बढ़ने की बजाय घट रही है। इससे कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। दादर सब्जी मार्केट में भोर में ही भारी भीड़ लग जाती है, जबकि यहां सिर्फ व्यापारी आते हैं। इसको देखते हुए बीएमसी ने दादर सब्जी मार्केट को बंद कर दिया, वहीं बोरिवली पश्चिम स्थित सब्जी मार्केट का हाल और भी वुरा था। यहां सवह- रोजाना संख्या सुबह ही हजारों की संख्या निकल में लोग सब्जी लेने मार्केट बढ़ती आ गए। बोरिवली के भाजपा कोरोना विधायक सुनील राणे ने इन आशंका पर चिंता जताते हुए कहा कि लोगों को ऐसा करने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने बीएमसी और पुलिस प्रशासन से बात की है, उन्होंने कुछ ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इसी तरह कुला की यादव सब्जी मार्केट में भी सुबह- शाम खरीदारों का जमावड़ा लग जा जाता है। यही हाल मुंबई की सभी सब्जी मार्केट का है, जहां बड़ी संख्या में लोग एकसाथ सब्जी लेने निकल रहे हैं। यहां पुलिस की गाइडलाइन भी फेल होती जा रही है। पिछले दिनों पुलिस एवं बीएमसी ने सब्जी खरीदने के लिए एक-एक मीटर पर सफेद घेरा (गोला) बनाया था, जिसमें खड़े होकर खरीददार आगे बढ़ते थे, और दुकानदार तक पहुंचकर सब्जी खरीदते थे।
सोशल डिस्टेंसिंग की बड़ी बाधा बन रहे सब्जी मार्केट
• Sravan V.